ग़मगीन नहीं मैं 

You are currently viewing ग़मगीन नहीं मैं 

गमों के बाज़ार में

बड़ी नादान सी 

प्यारी सी

छुपकर बैठी थी एक खुशी

मेरे करीब आने की आहट सुन

मचल उठी वो खुशी

गले से लगाया तो

छलक उठी वो खुशी

मैंने पूछा

यूँ क्यों दुबक कर बैठी है तू

क्या किसी बात पर नाराज़ है तू

वो धीमी सी मुस्कान संग बोली

कर मुझे नज़रअंदाज़ 

लोग दुखों की ख़रीदारी में

यू खो जाते हैं गम के इस मेले में

मैं रहती हूं आस पास ही

फिर भी मुझे ढूंढ ना पाते हैं

अब बता तू ही

इसमें क्या है मेरी गलती

बाज़ार की भी यही है रीत

जो सस्ते में मिलती वही ज़्यादा है बिकती

मैं पसंद तो सबको आती हूँ 

पर मोल मेरा कोई समझ ना पाता

शायद इसीलिए किसी कोने में ही पड़ी रह जाती

खुशी की इस बात पर आज फिर सोच पड़ा मन

फिर यह कहा

ग़मगीन नहीं मैं 

थोड़ा सा हैरान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी 

थोड़ा सा परेशान हूँ मैं

 

चारों और शोर है

कैसी यह होड़ है

हर तरफ भागदौड़ है

इस भागती दौड़ती भीड़ में

देख खो ना जाए तू

संभाल खुद को

कहीं आँसुओं से भीगे दामन में फिसल ना जाए तू

दर्द की गहराइयों में समा ना जाए तू

एतबार रख यारा

अकेला नहीं है यहां तू 

वक़्त ने सबकी झोली में है बाटें ये सन्नाटे 

कुछ है तेरा किस्सा

कुछ है मेरा हिस्सा

ध्यान रहे बस इतना

दुनिया में बस दो ही है तेरे पास रास्ते

या तो हो मायूस बटोर ग़म का खजाना

या तो रह ज़िनदादिल ढूंढ खुशी का कोई बहाना

दिल ने दोहराया आज फिर यही तराना

ग़मगीन नहीं मैं 

थोड़ा सा हैरान हूँ मैं

तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी 

थोड़ा सा परेशान हूँ मैं

Rashmi Jain

Hi, I'm Rashmi. I'm here to experiment, explore, experience and express life and would like my readers to embark on this journey of Words along with me. Let's believe in the magic of Words.

This Post Has 22 Comments

  1. Pingback: URL

  2. gunjanmangal

    Awesome…

    1. Rashmi

      Thanks dear 🙂

  3. vidhya29

    Jusst beautifull!! loved it

    1. Rashmi

      Thanks a lot for the read ?

    2. Rashmi

      Vidhya, replace your wordpress site with your new one as it doesn’t exist as per the message. It would be convenient for readers to share your posts.

  4. Sonia Chatterjee

    Apke alfaaz ne hume khush kar diya. Beautiful

    1. Rashmi

      Bas khushi aapka damaan na chode, dua hai yahi ?

  5. Manas Mukul

    Stirring… Speechless. A post about happiness that makes you think n sad. Nice one.
    #ContemplationOfaJoker #Jokerophilia

    1. Rashmi

      Glad that this poem of mine made you pause and ponder. Thank you Manas. Hope you like others also.

  6. Priyamvada

    खूबसूरत

    1. Rashmi

      बहुत बहुत धन्यवाद

    2. Rashmi

      Hey dear, your Twitter handle is not embedded. Check it once.

      1. Priyamvada

        Thank you for this. 🙂

        1. Rashmi

          Welcome dear ?

    1. Rashmi

      Dhanyavad! Aage bhi isi tarah protsahan dete rahen.

  7. soniadogra

    बहुत ही उम्दा। और कितना सही सोचा रश्मि। गम भारी भरकम लगता है, कुछ elitist सा। तो उसे जल्द गले लगा लेते हैं हम।

    1. Rashmi

      बहुत बहुत धन्यवाद सोनिया। बस इसी तरह साथ बनें रहे।

  8. samira0894

    Bahut khoob…. ???
    Gamo ke bazar mein… such a captivating beginning…

    1. Rashmi

      Thanks a lot Samira for the appreciation. Keep reading ?

Comments are closed.