पापा 

You are currently viewing पापा 

उंगली पकड़कर चलना सिखाया था आपने 

चलना गिरना 

गिरकर सँभलना सिखाया था आपने 

भूली नहीं हूँ मैं कुछ भी पापा 

हर सीख याद है मुझे 

मुश्किलों का डटकर सामना करना 

भी तो सिखाया था आपने 

 

कभी हाथी कभी घोड़ा बन 

दिल बहलाया था मेरा 

मेरी हर जिद्द को गले से लगाया था आपने 

माँ की डाँट से भी तो कई बार बचाया था आपने 

भूली नहीं हूँ मैं कुछ भी पापा 

हर सीख याद है मुझे 

साइकिल से स्कूटर तक का सफ़र 

भी तो पार करवाया था आपने 

 

ठंड के दिनों में 

रात भर उठ उठकर चादर उढाना 

गर्मी में कूलर की ठंडी हवा में सुलाना 

भूली नहीं हूँ मैं कुछ भी पापा 

हर बात याद है मुझे 

मेरी जरा सी तबीयत बिगड़ने पर 

आपका वह मन ही मन परेशान होना 

 

फ़िक्र का ज़िक्र भी ना किया कभी 

पर हर वक़्त घर का पूरा ख्याल रखा था आपने 

ख़ुद दिन रात मेहनत कर 

सुकून से सुलाया था हमें 

भूली नहीं हूँ मैं कुछ भी पापा 

हर बात याद है मुझे 

अपने सपने अधूरे रख 

हमारे सारे ख्वाबों को भी तो सजाया था आपने 

 

दिल के टुकड़े सा संभाला था आपने 

पर दुनिया की रीत कह 

दहलीज पार करने पर मज़बूर कर दिया था आपने 

पल भर में जुदा कर दिया था आपने 

भूली नहीं हूँ मैं कुछ भी पापा 

हर बात याद है मुझे 

दिल पर पत्थर रख 

मेरी विदाई पर भी तो छुपकर आँसू बहाया था आपने 

 

पढ़ाई लिखाई हर एक ज़रूरत का ख्याल रखा था आपने 

आपने ही मुझे इस काबिल है बनाया 

जो भी हूँ मैं आज 

आपकी बदौलत ही अपने पैरों पर खड़ी हूँ आज 

बस आज फिर एक बार कह दो ना पापा 

आपकी बिट्टो हूँ मैं 

बस आज फिर एक बार कह दो ना पापा 

आपकी लाडो हूँ मैं 

Rashmi Jain

Hi, I'm Rashmi. I'm here to experiment, explore, experience and express life and would like my readers to embark on this journey of Words along with me. Let's believe in the magic of Words.

This Post Has 6 Comments

  1. soniadogra

    बहुत ही सहज मगर दिल को छू लेने वाली कविता

    1. Rashmi

      Saath bane rahne ke liye bahut bahut dhanyavad!

  2. Manas Mukul

    Each and every word is so touching. I lost my father a year back and this brought back so many memories. Hopefully I can write this well someday.

    1. Rashmi

      I understand you must be missing him a lot. A big hug to you from your Dad! Wherever he is, he must be proud of you. You already are doing great Manas. Hope I can be as strong as you. Keep smiling. Keep moving.

      1. Manas Mukul

        Thank you for your comforting words… I guess I have seen so much that I have become strong from early days. All the power to you. Keep dishing out such lovely stuff.

        1. Rashmi

          Thank you!

Comments are closed.