कुदरत की कोख में
समाए कितने अनमोल रत्न हैं
एक बार चार दीवारी से बाहर झांक कर तो देख
थोड़ा करीब आकर तो देख
चित्त शांत और मन पावन ना हो जाए तो कह कर देख
ये पर्वतों की ऊँचाइयाँ
कह रही है कुछ सच्चाईयाँ
कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं
बस शिखर पर नज़र रख
एक चढान कर के तो देख
ये सागर की गहराइयाँ
करती है बयां कई कहानियाँ
करनी पड़ती है कोशिशें कई
मोती सहज यूँ ही नहीं मिला करते
ये बहती हुई नदियाँ
करती हैं इशारा
ज़िंदगी में कैसे भी मोड़ आए
देखो यह रवानी कम ना होने पाए
यह अपनी धुन में चलती हवा
बता रही है जीने का सलीका
जहां जी चाहे जब जी चाहे
मौज में बह और खोज रोज नए जीने का तरीका
यह पंछी की खुली उड़ान
दे रही है अपनी पहचान
जीवन भर कैद में जीने से अच्छा
है आज़ादी की एक साँस ही काफी
ये वृक्ष देते हैं छाया अपार
पास आ सुनलो इनकी भी पुकार
बिन कुछ बदले में चाहे
सीखो इनसे दूसरों पर करना उपकार
कुदरत हर रूप में दे रहा है गवाही
ज़िंदगी नहीं आसान
पर ज़िंदादिली से जीने में
मुश्किल भी तो कुछ नहीं
माँ प्रकृति का कर्ज़ तो ना चुका पाओगे
करना चाहो तो चलो थोड़ा फर्ज़ ही अदा कर आओ
कुदरत को अब और दोष ना दें
चल अपना भी कुछ कर्तव्य निभाएँ
स्वच्छता का पाठ सभी को पढ़ाएं
ऐ साथी राही और मुसाफ़िर
देखो ना क्या खूबसूरत नज़ारा है
कुदरत ने बड़ी शिद्दत से आज फिर पुकारा है
चल समा जाएं प्रकृति की बाहों में
खो जाएं कहीं इन हसीन वादियों में
आओ आज फिर एक घर बसाएं इसके पहलू में
आओ आज फिर एक घर बसाएं इसके पहलू में
Dil ki baat lafzon mein bakhoobi baya kar di, hum to aapke kayal ho gaye, aapne to had hi kar di….
Aapka ye shayrana tareefe andaz humein bhi bha gaya..aapne bhi dil jeetkar dil mein thodi hulchul kar di..
It feels extremely nice and a feeling of content creeps in when words connect to your soul and provide the peace of mind. One of the most soothing and impressive piece of poetry I’ve read in the recent times.
It’s one of the most lovely compliments that I’ve received. Glad that my words soothed your soul and brought a smile on your face:)
🙂
I loved the picture you chose to give a face to your words. Dil ki gehrayi se hothon pe muskaan aa gayi ☺.
Thank you for your kind words 🙂
Very beautiful poetry giving all good vibes.
MeenalSonal
#BlogchatterA2Z
Glad that you liked it. Hope you would like to pay a glance to other poems also.