वो देखो शिकारी आया
संग अपने है धनुष बाण लाया
डोरी खिंची तीर चलाया
मेरे पंखों को है निशाना बनाया
निर्जीव सी काया हुई लहूलुहान
गिरी धम से धरती की कोख में
भेदा मेरे हर अंग को
पर मेरी जिद्द को तोड़ ना पाया
मिट्टी की मर्हम लगा
एक लम्बी साँस भर आस की
फिर आकाश को निहारा
काश की थी ना कोई गुंजाइश
टूटे पंखों को लपेट
ली फिर एक उड़ान ख़ुद को समेट
ली फिर एक उड़ान ख़ुद को समेट
देखो वो शिकारी बाज़ ना आया
जाल बिछा मुझे फिर क़ैद करने आया
पिंजरे में मैं रहती कैसे
बहती हवा हूँ
मुझे बाँध पाता कैसे
यह देख शिकारी हुआ हैरान
सोच पड़ा
हर बार कैसे हुआ वो नाक़ाम
फिर एक दिन आया
किया एक आख़री फ़ैसला
तन से अलग कर दिया उसने सर मेरा
मुझ पर कर एक अंतिम वार
क्योंकि उसे क़बूल ना थी अपनी हार
पर नादान था वो
ना समझ सका
ना भाँप सका
ना माप सका
बिन पंखों वाले कोशिशों की उड़ान
मेरी ख़्वाहिशों की ऊँची उड़ान
कैसे रोकेगा अब मेरी रूह की उड़ान
फिर लौट आऊँगी भरने मैं एक लम्बी उड़ान
फिर लौट आऊँगी भरने मैं एक लम्बी उड़ान
किसी ने ख़ूब कहा है
मेरी उड़ान की पहुँच देखनी हो तो
आसमान को कह दो
थोड़ा और उँचा उठ जाए
पर मैं तो कहूँगी
मेरी उड़ान की पहुँच देखनी हो तो
आसमान को कह दो रास्ते से ही हट जाए
क्योंकि
अब ना मैं मानूँगी
ना रुकूँगी
ना झुकूँगी
ना थकूँगी
ना हारूँगी
ये मैं नहीं
आज़ सर पर चढ़
ये है मेरा जुनून बोला
आज़ सारे ख़्वाहिशों की पोटली खोला
बस उड़ लेने दे आज़ जी भर
कल को है किसने देखा
बस उड़ लेने दे आज़ जी भर
कल को है किसने देखा
Beautiful words and beautiful pottery.
Thank you Harjeet 🙂
Kya khoob udaan le rahi hai apki kavitaein…Dil khush ho jata hai aur hoth muskura uthate hai.
#ContemplationOfaJoker #Jokerophilia
Bas isi tarah muskurate rahen, yahi dua hai humari..
Khoobsurat, very inspiring Rashmi.
Thank you Priyanka 🙂
🙂
Kya baat hai… Veryyyy inspiring.
Aasman se Keh do aur upar uth jaye… Kabile tarif hausle hain…:)
Ye hosle bhi aap logon ke tareefon ke pool se bandhe hain 🙂
Wonderful asusual! loved it! At the end I said, Apna time aaega!!
Aayega aayega, sabka time aayega 🙂
सच मे बहुत खूब
Shukraan!
That’s a powerful one. Good going.
Thanks for reading 🙂
Wonderfully written. Very motivating dear!
Thank you so much dear!
Glad that you liked it. Words are always floating in the air. Just fly along with them sometimes!
This is so much inspiring !! Where do you get the words and such a brilliant way of presentation !! Loved it.
Na main thakungi, jhunkungi ya darungi . aaj main aage badhungi…very inspiring
Thank you dear. Keep moving ahead.